ऋषिकेश में बीच सड़क में गुंडई, लाठी-डंडे चले, फायर भी झोंका
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। योग से विश्व का सयंम का संदेश देने वाली तीर्थनगरी ऋषिकेश में अराजकता का माहौल है। यहां बीच सड़क में लाठी-डंगे चले और फायर भी किया गया।
तीर्थनगरी ऋषिकेश तीर्थाटन/पर्यटन के नाम पर उमड़ने वाली भीड़ से अब अराजकता की ओर बढ़ने लगा है। उत्तराखंड के लोग अतिथि देवो भव का पाठ कंठस्थ कर चुके हैं और अतिथि हथियार लेकर आ रहे हैं।
बहरहाल, शुक्रवार देर शाम चंद्रभागा मोटर पुल के पास श्री बदरीनाथ हाइवे पर जो कुछ हुआ वो काफी कुछ बयां करता है। यहां पर अचानक दो गुटों में लाठी-डंडे चलने लगे। गाली-गलौच भी खूब हो रही है।
लाठी-डंडे और गाली गलौच से दिल नहीं भरा तो एक युवक ने हवा में फायर झोंक दिया। वायरल वीडियों में सब कुछ दिख रहा है। यही नहीं हवा में फायर करने वाला युवक लोगों पर भी पिस्टल तानता दिख रहा है।
ये सब करने के बाद ये सब लोग सुरक्षित निकल भी जाते हैं। फायर होने से शहर दहशत में है। तीर्थनगरी ऋषिकेश जैसे शांत शहर में ये पर्यटन का तोहफा माना जा सकता है।
बहरहाल, देर रात तक कोतवाली पुलिस फायर करने वाले और लाठी डंडे चलाने वालांे को नहीं पकड़ सकी थी। अभी सब कुछ अज्ञात की श्रेणी में है।