ऋषिकेश में होटल के कमरे में मृत मिले युवक-युवती
ऋषिकेश। काले की ढाल स्थित एक होटल के कमरे में एक युवक और युवती मृत मिले। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुतातबिक बिजनौर के मंडावर निवासी एक युवक रविवार शाम होटल रूका था। उसके साथ एक युवती भी थी। सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो दोनों मृत मिले। बताया जा रहा है कि युवक ने पंखे से लटककर जान दी तो युवती ने कोई विशाख्त पदार्थ का सेवन किया। हालांकि अभी तक पुलिस के स्तर से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
ये बात सामने आ रही है कि युवती स्थानीय है। उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया।