ऋषिकेश के कोतवाल समेत तीन पुलिस अधिकारी लाइन हाजिर
ऋषिकेश। अनशनकारियों के ऋषिकेश से देहरादून राजभवन तक पहुंचने के मामले में कोतवाल पर गाज गिर गए। उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।
देहरादून के एसएसपी ने ऋषिकेश के कोतवाल रवि सैनी समेत तीन पुलिस अधिकारियों को लाइन हाजिर किया है। इसमें कैंट थाने के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत और इसी थाने के सब इंस्पेक्टर जगत सिंह शामिल हैं। उक्त तीनों पर एक ही मामले को लेकर गाज गिरी है।
ऋषिकेश के कोतवाल पर धरना स्थल की निगरानी प्रॉपर तरीके से न करने पर एक्शन हुआ है। जबकि अन्य दो अधिकारियों पर अनशनकारियों के राजभवन की ओर बढ़ने की सूचना के बावजूद सुरक्षा संबंधित कदम न उठाने पर एक्शन हुआ है।