ऋषिकेश नगर निकाय की शताब्दी समारोह की तैयारियों जोरों पर
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निकाय के शताब्दी समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। इसको खास बनाने के लिए मेयर विभिन्न संगठनों के साथ बैठकें कर आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप भी दिया जा रहा है।
शनिवार को मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने निकाय शताब्दी समारोह को लेकर व्यापारियों एवं होटल ऐसोसिएशन के पद्दाधिकारियों के संग निगम सभागार में आहुत बैठक के दौरान व्यक्त किए। बैठक में शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारियों व होटल व्यवसायियों ने सहभागिता कर कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
तमाम व्यापारिक प्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि यह समारोह सिर्फ निगम का नही बल्कि पूरे शहर का है। इसे भव्य बनाने के लिए शहर का हर व्यापारी अपना पूर्ण सहयोग करेगा। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित निकाय के शताब्दी समारोह पर नगर के तमाम बाजारों एवं होटलों को दुल्हन की तरह सजाये जाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया। बैठक के दौरान मेयर द्वारा नगर आयुक्त को
एन एच एवं पी डब्ल्यू डी की छतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए एन एच अधिकारियों के साथ तत्काल बैठक कर कारवाई सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।
बैठक में नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता,दिनेश कोठारी, राजेश भट्ट,मनोज कालड़ा, मदन नागपाल, सुभाष कोहली,जितेंद्र अग्रवाल, पवन शर्मा,चंदन सिंह राणा,अतुल सिंह पंवार, सचिन पैन्यूली, मदन कोठारी, राहुल शर्मा, विजय सिंह बिष्ट, ज्योति सहगल,सुनील उनियाल,अमर बैलवाल,सौरभ गर्ग, गोरव सहगल आदि मोजूद रहे।