एनडीएस का 12 वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। सीबीएसई की 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में एनडीएस का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल के 22 छात्र/छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
मंगलवार को सीबीएसई ने 12 वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान किया। एनडीएस मंे 186 छात्र/छात्राओं ने परीक्षा दी और सभी पास हुए। यानि स्कूल का 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 22 छात्र- छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके अपने माता-पिता तथा विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया । 65 छात्र/छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 58 छात्र/छात्राओं ने 70 प्रतिशत से अधिक अंक और 37 छात्र/छात्राओं ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यार्थियों ने विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय स्तर पर प्राची ने 98 प्रतिशत, हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय ने 96.6 प्रतिशत तथा समर्थ गर्ग ने 95.4ः अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।
विज्ञान वर्ग में समर्थ गर्ग 95.4ः आयुष कंडवाल 94.6 तथा भव्य हुर्रिया एवं विधि गुसाईं 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। वाणिज्य वर्ग मे अनुष्का चमोली 94.2, शरण सोंधी 93.8ः तथा आयुष पैन्यूली 92ः अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। कला वर्ग में प्राची 98 प्रतिशत , हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय 96.6 प्रतिशत एवं सनमदीप सिंह 94.2 प्रतिशतअंक प्राप्त करकेक्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
विषयवार शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र – छात्राएँ हैं – अनुष्का चमोली, जिया और अनिष्का ने पेंटिंग, प्राची एवं हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय ने भूगोल श्रेया ने बिजनेस स्टडीज, प्राची एवं अर्पित रावत ने योग में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालय के संस्थापक परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं निष्काम कर्मयोगी संत जोध सिंह जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उत्कृष्ट मार्गदर्शन , विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एस.एन. सूरी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी के कुशल निर्देशन में स्कूल को सफलता हासिल हुई।