उत्तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में रिजल्ट घोषित, 10 वीं 77 और 12 वीं 82 प्रतिशत पास

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की 10 और 12 वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 10 वीं में 77.74 और 12 वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए। हाई स्कूल में 84 प्रतिशत बालिकाएं औश्र 71.42 प्रतिशत बालक पास हुए। 12 वीं 84.47 बालिकाएं और 71.75 प्रतिशत बालक पास हुए।

सोमवार को राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत की मौजूदगी में बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं के नतीते घोषित किए गए। 10 वीं में 77.74 और 12 वीं में 82.63 प्रतिशत छात्र पास हुए।

10 वीं में सुभाष इंटर कॉलेज, थौलधार के छात्र मुकुल सिल्सवाल 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। 98.6 प्रतिशत अंक के साथ आयुष अवस्थी और सुभाष इंटर कालेज, थौलधार के आयुष जुयाल संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। विवेकानंद विद्या मंदिर बागेश्वर की रबिना कोरंगा 98.40 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

12 वीं में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, मायापुर, हरिद्वार की दिव्या रावत ने 97 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया। 96.80 प्रतिशत के साथ गोपेश्वर के वांशुल बहुगुणा दूसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *