रायवाला में दो किशोरियां गंगा में डूबी
ऋषि टाइम्स न्यूज
रायवाला। हरिपुरकला स्थित गीता कुटीर के पास दो किशोरियों के गंगा में डूबने की सूचना है। एसडीआरएफ के डीप डाइवर दोनों की तलाश में जुटे हंुए हैं।
रविवार को कुनाऊ क्षेत्र में दो किशोर गंगा में डूब गए थे। सोमवार को रायवाला के हरिपुरकला स्थित गीता कुटीर क्षेत्र में दो किशोरियों के गंगा में डूबने की सूचना है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि दोनों उक्त दोनों किशोरियां बहनें हैं और भाई को गंगा में बहते देख उसे बचाने के लिए गंगा में कूद गई थी। भाई को किसी तरह से बचा लिया गया। दोनों बहने तेज बहाव में ओझल हो गई। एसडीआरएफ के डीप डाइवर दो किशोरियों की तलाश में जुटे गए हैं।
समाचार लिखे जाने तक दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है। एसडीआरएफ के मुताबिक गंगा में डूबी साक्षी 15 और वैश्नवी 13 साल की बताई जा रही हैं।