उत्तराखंड

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में टनल का 60 प्रतिशत कार्य पूरा

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में टनल का 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अब जल्द ही रेल ट्रेक बिछाने और 12 रेलवे स्टेशनों को आकार देने का काम शुरू होगा।

ये कहना है रेल विकास निगम के महाप्रबंधक अजीत सिंह यादव का। यादव मंगलवार को मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट में टनल का करीब 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। अब रेल ट्रेक बिछाने का काम जल्द शुरू हो गया।

12 रेलवे स्टेशन पर भी जल्द काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि देवप्रयग और जनासू में प्लेटफार्म का कुछ हिस्सा टनल के अंदर होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट में सुरक्षा मानकों का शत प्रतिशत अनुपालन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को लेकर कई बार सुनी सुनाई बातें मीडिया में आती हैं। इससे बेवजह का पैनिक क्रेट होता है। उन्होंने कहा कि खबर प्लाट करने से पहले आरवीएन के एक्सपर्ट का पक्ष जरूर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी प्रजोक्ट की वजह से समस्या की थोड़ी की आशंका होती है उसे पूरी तरह से देखा जाता है।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आरवीएन का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द उक्त प्राजेक्ट ऑपरेशनल हो। इसके लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष अत्यधिक बारिश हुई है। ऐसे में आरवीएन को भविष्य की सुरक्षा के लिए तमाम अतिरिक्त कार्य करने होंगे। इसमें ब्रिज निर्माण के साथ ड्रेनेज सिस्टम आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *