ऋषिकेश

राहुल गांधी की सांसदी समाप्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

तीर्थ चेतना न्यूज

ऋषिकेश। कांग्रेस के नेता राहुलगांधी की सांसदी समाप्त किए जाने के विरोध कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर सत्यग्रह कर केंद्र सरकार के विरूद्ध प्रदर्शन किया।

महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर लोकतंत्र के हत्या करने के विरोध में सांकेतिक रूप से त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर पुष्पांजलि व सत्याग्रह कर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह व कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा की आज देश के अन्दर लोकतंत्र की हत्या पर हत्या की जा रही है जहां एक ओर सरकार को देश में हो रहे भ्रष्टाचार और अडानी पर जवाब देना चाहिए था वहीं दूसरी ओर सरकार सवाल पूछने वालों पर ही असंवैधानिक करवाईं की जा रही है जिस से लगता हैं कि सरकार के अन्दर कहीं न कहीं भय व्याप्त हैं जिस कारण वह विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहीं है।

प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट व पूर्व सभासद राहुल शर्मा ने कहा कि जब जब राहुल गांधी ने संसद में देश को संपति बेचने पर सवाल पूछा तो सरकार ने माइक बंद करवाने का काम किया और जब जब राहुल गांधी ने अडानी के मोदी से क्या रिश्ते है तो इन्होंने साजिश के तहत राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करने का काम किया जिससे यह साबित होता है की देश में लोकतंत्र खत्म करने का काम किया है जब आज देश के बड़े नेता सुरक्षित नही है तो आम जनता कैसे सुरक्षित होगा अगर अभी भी जनता नहीं जागी तो उसका परिणाम आम जन को स्वयं भुगतना होगा।

महन्त विनय सारस्वत व ललित मोहन मिश्र ने कहा कि केंद्र सरकार अडानी के मुद्दे पर जवाब देने से भाग रही है क्योंकि कही न कही केंद्र सरकार भी अडानी के भ्रष्टाचार में समलित पाई जा सकती हैं इसलिए आज केंद्र सरकार सरकारी मशीनरी का दुर्पयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही हैं जिसमें कहीं विपक्ष के नेताओं को झूठे आरोपों में फसाने का काम केंद्र सरकार कर रही है जिसके विरुद्ध में देश का पुरा विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ एक साथ खड़ा हैं।

कार्यक्रम में राजकुमार तलवार, हरीश बिरमानी, बेशाख सिंह पयाल, प्यारे लाल जुगरान, मोर सिंह राणा, मधु जोशी, मदन शर्मा, यूंका अध्यक्ष गौरव राणा, सरोज देवरानी, संजय शर्मा, जतन स्वरूप भटनागर, मनीष जाटव, पार्षद भगवान सिंह पंवार, हिमांशु जाटव, हिमांशु कश्यप, ईशु,जितेन्द्र पाल पाठी, सन्नी प्रजापति, ईमरान सैफी, सरोजनी, मुकेश जाटव, अमित पाल, विक्रम भंडारी, जगजीत सिंह जग्गी, कमल बनर्जी, रवि जैन, ऋषि सिंघल, हिमांशु कश्यप, ओम प्रकाश शर्मा, दीपक वर्मा, हरिराम वर्मा, संजय शर्मा, मधु जोशी, अशोक शर्मा, एस एल शर्मा, विजेन्द्र पासवान राजेश प्रजापति, संजय प्रजापति, लोकेश सहानी, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *