राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऐलान, वापस होंगे तीनों नए कृषि कानून

ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। संसद सत्र में तीनों कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मांग पूरी होने पर अब देश भर के किसान कभी भी आंदोलन को वापस ले सकते हैं।

केंद्र सरकार ने तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। संसद सत्र में वापस लेने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसे अन्न दाता की जीत के रूप में देखा जा रहा है। उम्मीद है कि इसके साथ ही एक साल से अधिक समय से चल रहे किसानों के आंदोलन के अब समाप्त हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि देश का किसान तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से अधिक समय से सड़क पर था। आंदोलन के दौरान कई किसान शहीद भी हो गए। कृषि कानूनों के पक्ष में सरकार के हर तर्क को किसानों ने नकारते हुए इन्हें वापस लेने की एक सूत्री मांग पर आंदोलन को केंद्रित कर दिया।

आखिरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया। इसे अन्ना दाता की जीत माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसानों को समझाने का हरसंभव प्रयास किया। कई मंचों से उनसे बातचीत हुई, लेकिन वो नहीं माने। इसलिए, अब तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया गया है। कहा कि नए संसद सत्र में तीनों कानूनों को वापस लेने की प्रिक्रिया को पूरी कर दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने आंदोलनकारी किसानों से वापस घर लौटने की अपील की। उम्मीद है कि इसके साथ ही एक साल से अधिक समय से चल रहे किसानों के आंदोलन के अब समाप्त हो जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *