प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियां जोरों पर, सीएम ने देखी व्यवस्थाएं
ऋषिकेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश एम्स के दौरे की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को समय से पूरी सभी तैयारियों पूरी कर लेने के निर्देश दिए।
बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एम्स पहुंचे। यहां उन्होंने सात अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।
मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री जी के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भाँति चेक कर ली जाएँ और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए।