पुलिस सब इंस्पेक्टर्स के बंपर तबादले
देहरादून। पुलिस विभाग में गढ़वाल रेंज के विभिन्न जिलों में तैनात करीब 131 सब इंस्पेक्टर्स का तबादला किया है। इसमें बड़ी संख्या में सब इंस्पेक्टर को पहाड़ से मैदान में उतारा गया है।
पुलिस उपमहानिदेशक केएस नगन्याल ने मैदानी/पर्वतीय जिलों में निर्धारित समय पूरा करने वाले करीब 131 पुलिस सब इंस्टपेक्टर का तबादला किया है। अधिकांश तबादले देहरादून और हरिद्वार जिले पर्वतीय जिलों के लिए हुए हैं।
जबकि पर्वतीय जिलों में निर्धारित समय पूरा कर चुके सब इंस्पेक्टरों को मैदान के जिलों में उतारा गया है। सभी से नई तैनाती स्थल पर जल्द से जल्द ज्वाइन करने को कहा गया है।