एसएसपी ने 13 एसआई के तबादले किए
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। जिले के एसएसपी ने एक दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टर को इधर-उधर किया है। सभी को तत्काल नए तैनाती वाले स्थान के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं।
मंगलवार को देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने जिले के विभिन्न कोतवाली, थाना और चौकियों में तैनात 13 पुलिस सब इंस्पेक्टर के तबादले किए। सभी को तत्काल नए तैनाती वाले स्थान के लिए रवाना होने के निर्देश दिए गए हैं।
चौकी प्रभारी मालदेतवा एसआई दीपक गैरोला को थाना कैंट, चौकी प्रभारी करनपुर ओमप्रकाश को चौकी प्रभारी मालदेवता के पद पर भेजा गया है। चौकी प्रभारी नालापानी रवि प्रसाद अब चौकी प्रभारी करनपुर होंगे। थाना रायवाला की एसआई रीना वर्मा को चौकी प्रभारी नालापानी बनाया गया है।
चौकी प्रभारी मयूर विहार एसआई मिथुन कुमार को कोतवाली डालनवाला भेजा गया है। थाना रायपुर के एसआई राजीव धारीवाल को चौकी प्रभारी मयूर विहार भेजा गया है। एसआई सहसपुर जावेद हसन को इसी पद पर कोतवाली डालनवाला ट्रांसफर किया गया है।
चौकी प्रभारी बिंदाल कमलेश गौड़ को थाना नेहरूकालोनी भेजा गया है। थाना कैंट की एसआई विनियता को चौकी प्रभारी बिंदाल के पद पर भेजा गया है। चौकी प्रभारी आईडीपीएल कविंद्र राणा को थाना सहसपुर, चौकी प्रभारी हरिपुरकला विनय शर्मा अब चौकी प्रभारी आईडीपीएल होंगे।
एसआई जैनेंद्र राणा को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी हरिपुरकलां के पद पर भेजा गया है। कीर्ति लाल को कोतवाली डालनवाला से थाना राजपुर ट्रांसफर किया गया है।