ऋषिकेश समेत कई थाना/ कोतवाली के प्रभारी बदले
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। एसएसपी देहरादून ने जिले के कई थाना/कोतवालियों के प्रभारी और उप निरीक्षक रैंक के अधिकारियों के तबादले किए हैंं। इसमें इंस्पेक्टर कैलाश चंद्र भटट ऋषिकेश के नए कोतवाल होंगे।
रविवार देर शाम एसएसपी अजय सिंह ने जिले के पुलिस अधिकारियों के बंपर तबादले किए हैं। इसमें कई थाना/कोतवाली के प्रभारियों को भी इधर-उधर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट कैलाश चंद्र भटट को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया है। ऋषिकेश के कोतवाल प्रदीप सिंह को डोईवाला, कमल कुमार को कैंट थाना, मसूरी के कोतवाल संतोष कुमार को प्रभारी एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, देवेंद्र सिंह को मसूरी का नया कोतवाल तैनात किया गया है।
इसके अलावा प्रदीप रावत को राजपुर का नया थानाध्यक्ष, अशोक कुमार राठौर को थानाध्यक्ष बसंत विहार बनाया गया है। अश्वनी बलूनी को थानाध्यक्ष त्यूणी के पद पर भेजा गया है।इसके अलावा करीब चार दर्जन उपनिरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।

