पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के तबादले
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। देहरादून पुलिस विभाग मंे इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के 30 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सभी को जल्द से जल्द नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन करने हेतु निर्देशित किया गया है।
एसएसपी देहरादून ने रविवार को कई कोतवालियों और कई थानों के प्रभारियों के तबादले किए। इसमें डोईवाला, पटेलनगर, मसूरी, थाना सहसपुर, प्रेमनगर, नेहरू कॉलोनी, त्यूणी के थानाध्यक्ष शामिल हैं। इसके अलावा विभिन्न कोतवाली/थानों में तैनात एसएसआई और एसआई को भी इधव उधर किया गया है।
कुल मिलाकर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर रैंक के 30 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सभी को तत्काल नई तैनाती स्थल पर ज्वाइन कर सूचना प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
देखें सूची।