पुलिस सब इस्पेक्टर और दो सिपाही लाइन हाजिर
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। भाजपाइयों से दबंगई दिखाना पुलिस के दरोगा को भारी पड़ गया। दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
भाजपाइयों से रायवाला थाने में पुलिस के दरोगा और पुलिस कर्मियों द्वारा दिखाई गई दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायररल हो रहा है। दरअसल, मामला भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष के साथ ही लूट और मारपीट का है।
इस पर एक्शन न लिए जाने पर भाजपाइयों ने सवाल उठाए तो दरोगा नीरज त्यागी ने जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान और भाजपा के किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र रावत समेत अन्य भाजपाइयों को दबंगई दिखानी शुरू कर दी।
ममले ने तूल पकड़ा तो एसएसपी ने सीओ को जांच सौंप दी। जांच में प्रथम दृष्टया जो भी फैक्ट मिले उस पर पुलिस ने दरोगा और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया।