शहीद वीर सैनिक अजय रौतेला को अंतिम विदाई देने को उमड़े लोग
ऋषिकेश। कश्मीर में देश के दुश्मनों से मुठभेड़ में शहीद हुए वीर सैनिक सुबेदार अजय रौतेला को सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी। वीर सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग भी पहुंचे।
सोमवार दोपहर को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैत्रिक गांव रामपुर, नरेंंद्रनगर से यहां चंद्रेश्वर घाट पर लाया गया। यहां पर हजारों-हजार लोग उनको अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े। उनके पैत्रिक गांव से शुरू हुई अंतिम यात्रा के दौरान लोग जब तक सूरज चांद रहेगा, अजय तेरा नाम रहेगा के नारे लगा रहे थे।
इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबांद के नारे भी खूब लगे। चंद्रेश्वर घाट पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने शहीद के शरीर पर पुष्प् चक्र्र अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी। घाट पर शहीद वीर सैनिक अजय को मुखाग्नि से पहले सेना के जवानों ने शहीद को सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस मौके पर स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, मेयर अनिता ममगाईं, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भटट, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत के अलावा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हिमांशु बिजल्वाण, जबर सिंह रौतेला, नरेंद्रनगर के एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी के अलावा विभिन्न सामाजिक औश्र राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोग मौजूद थ।