उत्तराखंड

पौड़ी जिला पंचायत में लाखों की गड़बड़ी, डीएम ने जांच बिठाई

ऋषि टाइम्स न्यूज

पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समर के बीच पौड़ी जिला पंचायत में 75 लाख की गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया द्वारा मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

पौड़ी जिला पंचायत में वित्तीय अनियमितताओं के मामले समय-समय पर सामने आते रहे हैं। इस बार एक खास मामला सामने आया है। जिला पंचायत में तैनात उपनलकर्मी की पत्नी के खाते में फर्जी तरीके से लगभग 75 लाख रुपये का भुगतान किया गया है और उनके द्वारा ब्लैंक चेक के माध्यम से उक्त भुगतान को अपने खातों में ट्रांसफर किया गया है।

जिलाधिकारी ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये टेंडर प्रक्रिया, बैंक खातों की जांच, भुगतान व्यवस्था तथा इसमें संलिप्त अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका की जांच के लिये मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। जिसमें उपजिलाधिकारी पौड़ी एवं मुख्य कोषाधिकारी को सदस्य नामित किया गया है।

उन्होंने जांच कमेटी को निर्देश दिये कि नियमानुसार विस्तृत जांच कराएं और 15 दिन के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी की भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों/अधिकारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *