ट्रेकिंग डिवाइस की अनिवार्यता का विरोध करेगा परिवहन महासंघ
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। उत्तराखंड परिवहन महासंघ चारधाम यात्रा पर जाने वाले वाहनों पर ट्रेकिंग डिवाइस अनिवार्य करने के राज्य परिवहन प्राधिकारण के फरमान के विरोध करेगा।
गुरूवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण वाहनों पर ट्रेकिंग डिवाइस लगाने पर जोर दे रहा है। यात्रा शुरू होने में अब कुछ ही समय है। इससे निजी मोटर कंपनियों और मोटर मालिकों में अफरातरफी का माहौल बन रहा है।
कहा कि फिलहाल ये संभव नहीं होगा। इससे बेवजह यात्रा प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण को इस फरमान को वापस लेना चाहिए। ताकि मोटर मालिक चारधाम यात्रा की प्रॉपर तैयार कर सकें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि धामों में यात्रियों की संख्या समिति करने की सरकार की मंशा भी ठीक नहीं है।
कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में भी बेवजह यात्रा प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रारभिंक स्थल ऋषिकेश पहुंचे यात्रियों को उसी दिन अनिवार्य तौर पर रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित किया जाए।
राय ने कहा कि परिवहन महासंघ इसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित कर रहा है। प्रदेश के परिवहन मंत्री चंदन रामदास को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है।
इस मौके पर मनोज ध्यानी, दिनेश बहुगुणा, भोपाल सिंह नेगी, विनोद भटट, बलवीर सिंह नेगी, हेमंत डंग, बलवीर रौतेला, जय प्रकाश, विजेंद्र कंडारी, योगेश उनियाल, देवेंद्र रावत, हरी नौटियाल, मनोज आर्य, नवीन रमोला, भगवान सिंह, सुरजीत सिंह, आशुतोष तिवाड़ी आदि मौजूद थे।