राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनें जयदीप रावत
ऋषि टाइम्स न्यूज
पौड़ी। शिक्षक नेता जयदीप रावत को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।
शिक्षा/ शिक्षकों की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर और सबको साथ लेकर चलने में यकीन रखने वाले जयदीप रावत को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उनके नेतृत्व में अब राज्य में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को शिक्षक/कर्मचारी बुलंद करेंगे।
पुराने पेंशन बहाली की मांग पर मुखर रहे रावत का कहना है कि इस मांग का एकजुट और मजबूत तरीके से उठाया जाएगा। देश भर के शिक्षक/कर्मचारी इस मुददे पर एक हो चुके हैं। 10 अगस्त को दिल्ली में करीब तीन दर्जन संगठनों से जुड़े शिक्षक/कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जुट रहे हैं।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की कमान संभालते हुए जयदीप रावत ने शिक्षक/कर्मचारियों से अपील की कि ये मुददा आने वाली पीढ़ी के भविष्य का है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों के शिक्षक/कर्मचारियों ने एकता के दम पर पुरानी पेंशन बहाल करा दी है।
इसी रास्ते पर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस कार्य में एक-एक कर्मचारी की भागीदारी होनी चाहिए। ताकि व्यवस्था तक संदेश पहुंच सके। उन्होंने अपील की कि 10 अगस्त को अधिक से अधिक लोग दिल्ली पहुंचे।