ऋषिकेश

MIT ढालवाला की NSS इकाई का सात दिवसीय शिविर संपन्न

ऋषि टाइम्स न्यूज

मुनिकीरेती। एमआईटी ढालवाला की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर स्वयं सेवियों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अनुभवों के साथ संपन्न हो गया।

मंगलवार को कबीर चौरा आश्रम में एमआईटी ढालवाला एन०एस०एस० इकाई का सात दिवसीय आवासीय शिविर संपन्न हो गया। मुख्य अतिथि के रूप में एमआईटी के निदेशक के प्रतिनिधि अनिरूद्ध जुयाल शामिल हुए। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता एवं भारत माता के सम्मुख दीप प्रज्वलित के साथ हुआ।

स्वयंसेवियों द्वारा सरस्वती वंदना, नाटक , रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिरुद्ध जुयाल निदेशक प्रतिनिधि एम आई टी के द्वारा स्वयंसेवियों को कहा गया कि हम सभी की राष्ट्र निर्माण में बहुत अहम भूमिका है जिसका निर्वहन हमें गंभीरता से करना होगा।

इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि महंत कबीर चौरा आश्रम कपिल मुनि जी महाराज ने स्वयंसेवियों को आदर्श जीवन और समाज सेवा में संलग्न रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय सेवा योजना नगर समन्वयक  मनोज गुप्ता जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विभिन्न पहलुओं का उल्लेख करते हुए उनके के प्रति स्वयंसेवियों को सजग एवं सक्रिय रहने के लिए कहा।

एम आई टी राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, राजेश चौधरी, श्रीमती मंजीता रतूड़ी ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस स्वयंसेवी रितिक जगुड़ी और अंजलि बिष्ट के द्वारा किया गया, कार्यक्रम में डॉ रितेश जोशी, राजेश चौधरी, श्रीमती मंजीता रतूड़ी, डॉ पी पी पुरोहित, अंशु कुमार यादव, रवि कुमार, आशुतोष बछेती, योगेश लखेड़ा, सुश्री शिल्पी कुकरेजा और समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *