अब सड़कों पर होगा देवस्थानम एक्ट का विरोध
देहरादून। चारधाम देवस्थानम एक्ट का विरोध अब सड़को ंपर होगा। इसके लिए राज्य की भाजपा सरकार जिम्मेदार होगी। आंदोलन के साथ-साथ देश भर के धर्मानुरागियों को राज्य की भाजपा सरकार की कारतुतों से अवगत कराया जाएगा।
सोमवार को प्रेस क्लब में आयोजित भैरव सेना और चारधाम तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत की संयुक्त पत्रकार वार्ता ने पदाधिकारियों ने राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। कहा कि उनसे आंदोलन स्थगित कराकर सरकार देवस्थानम एक्ट की व्यवस्थाओंं को मजबूती से धरातल पर उतार रही है।
कहा कि सरकार की इस वादाखिलाफी के खिलाफत अब सड़कों पर होगी। देश के लोगों को हिंदुओं के धर्मस्थलों पर भाजपा की नजर से अवगत कराया जाएगा। बताया जाएगा कि कैसे स्थापित परंपराओं को समाप्त करने के प्रयास हो रहे हैं।
पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि देवस्थानम एक्ट को समाप्त करना ही होगा। कहा कि आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रदेश भर में विभिन्न चरणों में आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांत कोटियाल, महामंत्री हरीश डिमरी, भैरव सेना के अध्यक्ष संदीप खत्री, नरेशानंद नौटियाल, महापंचायत के ऋषिकेश नगराध्यक्ष प्रशांत भटट, दिनकर बाबुलकर, अखिलेश कोटियाल आदि मौजूद थे।