उत्तराखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिव को हटाने के निर्देश
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड समेत छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के निर्देश दिए हैं। पश्चिम बंगाल के डीजीपी को भी पद से हटाने के निर्देश हैं।
आम चुनाव की तिथियों के ऐलान के साथ ही देश की पूरी मशनरी निर्वाचन आयोग के नियंत्रण में आ गई। आयोग ने उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने के निर्देश दिए है। ये दायित्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शैलेश बगोली के पास है।
इसके अलावा निर्वाचन आयोग ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश के गृह सचिव को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को भी पद से हटाने के निर्देश हैं। हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के सचिव सामान्य प्रशासन को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।