अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने वार्ड नंबर नौ में किया चुनाव कार्यालय का उदघाटन
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने वार्ड नंबर नौ में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया।
शनिवार को वार्ड नंबर नौ में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण समेत क्षेत्र के बुजुर्गों और महिलाओं ने कार्यालय का उदघाटन किया और बस चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाने का आहवान किया।
इस मौके पर अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने समर्थन देेने के लिए लोगों का आभार प्रकट किया। कहा कि हम सब मिलकर नगर की बेहतरी के लिए काम करेंगे। उन्होंने जनसंपर्क में मिल रहे लोगों के सहयोग और समर्थन का जिक्र करते हुए कहा कि लोग तय कर चुके हैं।
इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थिति महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि नीलम बिजल्वाण अपने सामाजिक कार्यों से लोगों के दिलों में स्थान बना चुकी है। लोग उन्हें पालिका अध्यक्ष चुनने को मन बना चुके हैं।
इस मौके पर दिनेश सकलानी, सुरेंद्र सिंह भंडारी, प्रकाश बिजल्वाण, ज्योति उनियाल, रीता उनियाल, नीलम पुंडीर, मोनिका बिष्ट अनीता रावत, अनीता सिल्सवाल, छुमा बिष्ट, अर्चना बिजल्वाण, ममता भंडारी, नीमा नेग, बसंती नेगी, शशि राणा, गुडडी चौधरी, दशमी पंवार, जशोदा रावत, बीरा रावत, मकानी नेगी,दीपा जेठूड़ी,बसंती रावत,विनीता डोभाल, सावित्री सेमवाल, मधु रतूड़ी, प्यारी सेमवालए सरस्वती रावत, कल्पेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बुटोला,मंजू बिजल्वाण, रीना नेगी, आरती उनियाल, चंपा देवी, शर्मिला सेमवाल, गीता बडोनी, विमला बिष्ट, कुसुम बिजल्चाण, गुडडी सेमवालए मिनाक्षी पंवार,बिल्ला देवी, पदमा सेमवाल, अर्चना कंडवाल, किरण महेंद्रा, निशा कौशिक, प्रियंका बिजल्वाण, रेणु बिजल्वाण, सुजाता बहुगुणा,सरिता पयालए प्रमिला बिजल्वाणए हेमलता मंद्रवाण, अंजलि गैरोला, मधु बिजल्वाण आदि मौजूद थे।