अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का युवाओं से संवाद
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला में अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने युवाओं संवाद किया। युवाओं से सुझाव मांगे और मौजूदा परिप्रेक्ष्य को लेकर युवाओं के सवालों के जवाब दिए।
रविवार को आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने युवाओं से संवाद किया। उन्होंने युवाओं के सवालों के जवाब दिए और उनकी बेहतरी के लिए प्लान भी साझा किया। कहा कि वो युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगी। उन्होंने युवाओं से भी उनकी सुझाव आमंत्रित किए।
उन्होंने युवाओं को भरोसा दिया कि उन्हें नगर की सेवा का मौका मिला तो मुनिकीरेती में ऑडियो विजुअल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी। ताकि युवा अपने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकें। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वो अपनी एनर्जी को समाज को नई दिशा देने में लगाएं। समाज की उनसे खासी उम्मीदें है। इस मौके पर युवाओं की ओर से हुए तमाम सवालों के भी उन्होंने जवाब दिए। साथ ही युवाओं द्वारा दिए गए सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिव मूर्ति कंडवाल, नित्यानंद चतुर्वेदी, डा. पंकज बिजल्वाण, शिव प्रसाद घिल्डियाल, स्तुति लखेड़ा, ज्योति उनियाल आदि मौजूद रहे।