खेल

खेल मैदान पर पार्किंग निर्माण पर लगे रोकः नीलम बिजल्वाण

ऋषि टाइम्स न्यूज

मुनिकीरेती। मुनिकीरेती-ढालवाला नगर पालिका क्षेत्र में स्थित एक मात्र खेल मैदान से लगे क्षेत्र में हो रहे पार्किंग निर्माण से भविष्य में खेल गतिविधियों के लिए स्थान का संकट खड़ा होना तय है। पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने खेल मंत्री से पार्किंग निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।

इस समस्या को लेकर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वण ने राज्य के खेल मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की और उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया। खेल मंत्री को ज्ञापन सौंपकर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि कुंभ मेला मैदान अब खेल विभाग के स्टेडियम के रूप में जाना जाता है।

पूरे क्षेत्र में यही एक खेल मैदान है। क्षेत्र के नौनिहालों की खेल गतिविधियां के साथ ही उन्हें खेल प्रतिभा के तौर पर उभरने का यहीं मौका मिलता है। अब इस मैदान में पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। इससे यहां खेल गतिविधियां एक तरह से थम सी गई हैं।

खेल विभाग नरेंद्रनगर के नियंत्रण वाले इस मैदान के एक बड़े छोर पर हो रहे पार्किंग निर्माण से लोगों में नाराजगी है। लोग खेल मैदान में पार्किंग निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।

पालिकाध्यक्ष ने खेल मंत्री से नौनिहालों की खेल गतिविधियों के लिए जरूरी है कि पार्किंग निर्माण को रोका जाए। खेल मंत्री रेखा आर्य ने इस संबंध में खेल निदेशक को मामले का परीक्षण कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *