मुनिकीरेती ढालवालः वार्ड नंबर चार में खुला अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का कार्यालय
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण का वार्ड नंबर चार में चुनाव कार्यालय ने काम करना शुरू कर दिया है। यहां बड़ी संख्या में महिलाआंे ने उन्हें समर्थन दिया।
मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने वार्ड नंबर चार में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने उन्हें समर्थन दिया। उनके चुनाव चिन्ह बस यहां खचाखच भरी दिखी। बहरहाल, इस मौके पर उन्होंने लोगों से नगर के विकास के लिए वोट मांगे।
निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने जोर देकर कहा कि दल के बजाए हम आपस में मिलकर नगर का विकास तय करेंगे। इसमें दल की नहीं बल्कि हम सब की भूमिका होगी। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि निकायों में राजनीतिक दलों के दखल और प्रभाव का असर आप आपने आस-पास की व्यवस्थाओं पर देख सकते हैं।
हम इससे मुक्त रहंेगे और मुनिकीरेती ढालवाला का विकास यहां के लोग स्वयं तय करेंगे। इस मौके पर उनके समर्थन में लोगों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से बस चुनाव निशान पर मुहर लगार नीलम बिजल्वाण को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने का अनुरोध किया।