नीलम बिजल्वाण ने ली मुनिकीरेती नगर पालिका अध्यक्ष पद की शपथ
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। नीलम बिजल्वाण ने मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष की शपथ ली। इसके अलावा 11 वार्ड सभासदों की शपथ के साथ नवनिर्वाचित निकाय बोर्ड अस्तित्व में आ गया।
शुक्रवार को ढालवाला स्थित आरएमआई के विशाल प्रांगण में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रशासक/ एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी ने नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों को शपथ दिलाई।
सबसे पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने शपथ ली। इसके बाद वार्ड क्रमानुसार मीनू गोडियाल, विनोद प्रसाद खंडूड़ी, सचिन रस्तोगी, बृजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, बबिता रमोला, गजेंद्र सिंह सजवाण, स्वाती पोखरियाल रावत, रेखा पैन्यूली, विनोद सकलानी और निशा नेगी ने सभासद पद की शपथ ली।
नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी अध्यक्ष समेत सभी निर्वाचित सभासदों का स्वागत करते हुए शपथ ग्रहण समारोह के गवाह बने लोगों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, मनोज द्विवेदी, पूर्व राज्य मंत्री रमेश उनियाल, पूर्व सभासद मुनेश कुमार, मनोज बिष्ट, भगवती प्रसाद रतूड़ी, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, सुरेंद्र भंडारी, जयेंद्र रमोला, शूरवीर असवाल, ज्योति उनियाल, अर्चना बिजल्वाण, अनिला पोखरियाल, आशाराम व्यास, प्रकाश बिजल्वाण, पंकज बिजल्वाण, बजरंग बिजल्वाण, मनीष डिमरी, मोहित डिमरी आदि मौजूद रहे।
संचालन मनोज बिष्ट और विनोद बिजल्वाण किया। इस मौके पर अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि हम सब मिलकर नगर को राज्य और देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निकाय बनाएंगे।