ऋषिकेश

अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण की परिवर्तन/संकल्प रैली और सभा

ऋषि टाइम्स न्यूज

मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने लोगों का भरोसा दिया कि वो जनभावनाओं का हर हाल में आदर करेंगी।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन परिवर्तन/संकल्प रैली और सभा में उनके समर्थन में हजारों लोग जुटे। रैली नगर के अधिकांश क्षेत्रों से गुजरी और रामलीला मैदान में सभा में तब्दील हो गई। रैली के दौरान अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने लोगों का अभिवादन किया और नगर की बेहतरी के लिए चुनाव चिन्ह बस पर मुहर लगाकर आशीर्वाद देने की अपील की।

सभा में उन्होंने कहा कि वो समाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। कहा कि वो जनभावनाओं को जानती और समझती हैं। जोर देकर कहा कि वो हर हाल में जनभावनाओं का आदर करेंगी। उन्होंने अध्यक्ष बनने पर अपनी प्राथमिकताओं को जनता के सम्मुख रखा। कहा कि उनकी प्राथमिकताएं जनता के सुझावों पर आधारित है।

अध्यक्ष पद की प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने संस्कृति, धर्म और विकास पर अपने बात रखी। इस दौरान उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर किए गए कटाक्ष का भी जवाब दिया। कहा कि उन्हें गर्व है कि वो अपनी संस्कृति और रीति रिवाजों का अनुसरण करती हैं।

उन्होंने जोर दिया कि वो महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने पर जोर देंगी। युवाओं के लिए काम करेंगी। युवाओं को भविष्य को लेकर अच्छी दिशा मिले इसके लिए कॅरियर काउंसिलिंग सेल बनाया जाएगा। उन्होंने नगर के बेतरतीब विकास और इससे लोगों को हो रही परेशानी पर भी लोगों को भरोसा दिया कि इसे सही कराया जाएगा।

उन्होंने लोगांे की बोली भाषा में जनता को अच्छे से कनेक्ट किया। लोगों ने भी उनकी बातों को सुना और समर्थन का भरोसा दिया। इस दौरान बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद दिया। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोग भी इस मौके पर नीलम बिजल्वाण की हौसलाफजाई के लिए पहुंचे थे।

इस मौके पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, शूरवीर सिंह चौहान, खुशहाल सिंह राणा, शूरवीर सिंह असवाल, गुरूप्रसाद बिजल्वाण, हृदयराम सेमवाल, दिनेश सकलानी, ज्योति उनियाल, सुरेंद्र सिंह भंडारी, रमाबल्लभ भटट, विनोद ध्यानी, प्रमिला बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *