अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने किया जनसंपर्क
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती ढालवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क कर लोगों से नगर के विकास के लिए वोट मांगे।
अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी नीलम बिजल्वाण के प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। उनके समर्थन में यूकेडी और विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को नीलम ने सैकड़ों महिला समर्थकों के साथ मुनिकीरेती के वार्ड नंबर एक और दो में व्यापक जनसंपर्क किया।
इस मौके पर उन्होंने लोगों से नगर के विकास के लिए वोट और समर्थन देने की मांग की। उन्होंने दोनों वार्डों के लिए अपनी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। बताया कि क्षेत्र की बेहतरी उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाया जाएगा।
इस दौरान नीलम बिजल्वाण के समर्थन में आए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने नीलम के स्तर से सामाजिक क्षेत्र में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। कहा कि उन्हें चुनाव चिन्ह बस पर मुहर लगाकर विजयी बनाना है। ताकि मुनिकीरेती ढालवाला का विकास धरातल पर दिख सकें।
इस मौके पर ज्योति उनियाल, रीता उनियाल, नीलम पुंडीर, मोनिका बिष्ट, अनीता रावत, अनीता सिल्सवाल, छुमा बिष्ट, अर्चना बिजल्वाण, ममता भंडारी, नीमा नेगी, बसंती नेगी, शशि राणा, गुडडी चौधरी, दशमी पंवार, जशोदा रावत, बीरा रावत, मकानी नेगी, दीपा जेठूड़ी, बसंती रावत, विनीता डोभाल, सावित्री सेमवाल, मधु रतूड़ी, प्यारी सेमवाल, सरस्वती रावत, कल्पेश्वरी नेगी, लक्ष्मी बुटोला, मंजू बिजल्वाण, रीना नेगी, आरती उनियाल, चंपा देवी, शर्मिला सेमवाल, गीता बडोनी, विमला बिष्ट, कुसुम बिजल्चाण, गुडडी सेमवाल, मिनाक्षी पंवार, बिल्ला देवी, पदमा सेमवाल, अर्चना कंडवाल, किरण महेंद्रा, निशा कौशिका, प्रियंका बिजल्वाण, रेणु बिजल्वाण, सुजाता बहुगुणा, सरिता पयाल, प्रमिला बिजल्वाण, हेमलता मंद्रवाण, अंजलि गैरोला, मधु बिजल्वाण आदि मौजूद थे।