पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सीएम के सम्मुख रखा मुनिकीरेती के लोगों का पक्ष
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने जिला विकास प्राधिकरण के स्तर से क्षेत्र में दिए जा रहे नोटिसों का मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख रखा।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को शहरी विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के नगर निगमों के मेयरों और नगर पालिका अध्यक्षों से रूबरू हुए। इस दौरान सीएम ने मेयरों और अध्यक्षों को नसीहतें दी और उनकी समस्याओं को सुना और नोट किया।
नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने क्षेत्र की सबसे ज्वलंत समस्या को मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा। उन्होंने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण आए दिन लोगों को छोटे-मोटे निर्माण के लिए नोटिस /चालान कर रहा है। इससे लोगों में भय का माहौल है।
उन्होंने सीएम धामी से अनुरोध किया कि क्षेत्र में अधिकांश बसावट में लोगों को जमीनों के मालिकान हक की दरकार है। लोग सालों से इसकी मांग कर रहे हैं।