निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूलः 12 वीं के छात्र/छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में 12 वीं के छात्र/छात्राओं को बोर्ड परीक्षा की शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर छात्र/छात्राओं ने स्कूल के अपने अनुभव साझा किए।
सोमवार को आयोजित 12 वीं के छात्र/छात्राओं के विदाई समारोह का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज और व्यवस्थापक संत जोधसिंह जी महाराज, विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरी, शैक्षिक सलाहकार श्रीमती रेनू सूरी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी, एनजीए की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा हेड मिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग आदि की उपस्थिति में संयुक्त रूप से हुआ।
जूनियर व सीनियर विद्यार्थियों द्वारा ईश्वर की अनुकंपा प्राप्त करने हेतु शबद गायन द्वारा परमपिता परमेश्वर का आह्वान किया गया । इसके पश्चात विद्यालय की हेड गर्ल दीप्ति पोखरियाल एवं हेड बॉय आकाश बहुगुणा द्वारा विद्यालयीय जीवन में अपने सुखद अनुभवां को स्मरण करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए गए।
विद्यालय की छात्राओं श्रेष्ठा सेमवाल एवं वृंदा गोयल तथा छात्र वंश गोयल ने विगत वर्षों में विद्यालय के साथ जुड़ी अपनी सुनहरी यादों को अत्यंत भावपूर्ण होकर साझा किया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संत जोध सिंह जी महाराज की दिव्य उपस्थिति हेतु कृतज्ञता व्यक्त की तथा विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं एवम् स्वर्णिम भविष्य हेतु मंगल कामनाएं दीं ।
उन्होंने आशावादी दृष्टिकोण निरंतर प्रयास, लगन, कठोर परिश्रम एवं स्व अनुशासन के माध्यम से उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यालय परिवार की ओर से विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर परम श्रद्धेय महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवम् संत जोध सिंह जी महाराज ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद एवं स्मृति चिह्न भेंट किया।
विदाई समारोह के साक्षी विद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएन सूरीए श्रीमती रेनू सूरी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी, एनजीएस की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती अमृतपाल डंग, समन्वयक मुकुल तायल श्रीमती नीरू अरोड़ा, शम्मी पैन्यूली श्री अमन भारद्वाज संदीप आदि रहे।