शिक्षा

एनडीएस के टॉपर छात्र/छात्राओं और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र/छात्राओं को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज और व्यवस्थापक संत जोधसिंह जी महाराज ने छात्र/छात्राओं की हौसलाफजाई की।

शुक्रवार को एनडीएस के सभागार में आयोजित टॉपर/ अभिभावक सम्मान कार्यक्रम का महंत बाबा राम सिंह जी महाराज एवं संत बाबा जोधसिंह जी महाराज दीप प्रज्वलित कर शबद गायन द्वारा ईश्वरीय अनुकंपा प्राप्त कर किया गया।

इस मौके पर शैक्षणिक सत्र 2024- 25 में कक्षा 12 में विद्यालय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले होनहार छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को प्रेम व आदर का प्रतीक सिरोपा एवं उपहार से सम्मानित किया गया ।

पुरस्कार व सम्मान पाने वाले कक्षा 12 के विद्यार्थियों में प्राची 98 प्रतिशत प्रथम (सिटी-टॉपर),हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय 96.6 प्रतिशत द्वितीय एवं समर्थ गर्ग 95.4 प्रतिशत तृतीय ने प्रोत्साहन राशि के रूप में क्रमशः 80,000, 65,000 एवं 55,000 के चेक महाराज जी के कर कमलों से प्राप्त किए।

नगद धनराशि के रूप में इन पुरस्कारों को प्राप्त कर इन विद्यार्थियों ने विद्यालय एवं अभिभावकों का मान बढ़ाया। ऋषिकेश शहर में प्रथम स्थान प्राप्त प्राची ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम के साथ-साथ शिक्षक वर्ग एवं अपने अभिभावकों को दिया तथा भविष्य में प्रशासनिक पद प्राप्त कर देश सेवा करना चाहती है।

द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हार्दिक कार्तिकेय पाण्डेय भविष्य में भारतीय पुलिस सेवा के माध्यम से देशसेवा करना चाहते हैं।तृतीय स्थान प्राप्त समर्थ गर्ग ने भावी विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे सदैव अपने गुरुजनों पर विश्वास करें तथा उनका आदर कर कठिन परिश्रम द्वारा लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास करें।

इस मौके पर महंत बाबा राम सिंह जी महाराज के कर कमलो से नए ऑफिस का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाराज जी ने समस्त विद्यालय परिवार को अपने आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी समन्वयक मुकुल तायल, हेड मिस्ट्रेस श्रीमती नीरू अरोड़ा, श्रीमती रंजना शर्मा, श्रीमती नीरजा त्रिवेदी, शम्मी पैन्यूली, अमन भारद्वाज, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *