शिक्षा

एनडीएस के विद्यार्थी प्रतिनिधियों का अलंकरण समारोह संपन्न

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए निर्वाचित विद्यार्थी प्रतिनिधियों का अलंकरण और शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया।

बुधवार को स्कूल में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का अलंकरण दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया। इसमें विद्यार्थी प्रतिनिधियों को निष्ठा से कर्तव्य का निर्वाह करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक महंत राम सिंह जी महाराज एवं व्यवस्थापक संत जोधसिंह जी महाराज ने अपना शुभ आशीर्वाद विद्यार्थी प्रतिनिधियों को दिया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस.वी. शर्मा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

शपथ ग्रहण समारोह का प्रारंभ संत श्री जोधसिंह जी महाराज, मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अतिथियों के समक्ष नव चयनित टीम द्वारा कदम से कदम मिलाकर परेड द्वारा हुआ । तत्पश्चात सभी चयनित विद्यार्थियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी ने विद्यालय के प्रति उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियां की शपथ दिलाई ।

विद्यार्थियों ने भी पूर्ण मनोबल के साथ दायित्वों का निर्वाह पूर्ण निष्ठा एवं लगन से करने की शपथ ली । नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों में स्कूल कप्तान ओम सेमवाल, अंकिता राणा उप कप्तान सौरभ सिंह, अक्षिता डबराल खेल कप्तान सुधांशु जुयाल, सृष्टि भद्री साहित्य – कप्तान दक्ष खत्री, प्रियांशी भंडारी तथा विद्यालय के चारों सदनों ध्रुव,एकलव्य, अभिमन्यु एवं नचिकेता के विभिन्न पदों के लिए चयनित सदन के सभी पदाधिकारी (कप्तान ,उप कप्तान, खेल कप्तान, साहित्यिक कप्तान) को बैच एवं सैशे प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विद्यार्थी प्रतिनिधियों को बधाई देते मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस.वी.सर्मा ने कहा कि जीवन में अनुशासन बहुत जरूरी है।अपने कार्य को लगन से करें स्वयं में निर्णय क्षमता तथा नेतृत्व क्षमता को विकसित करें तथा राष्ट्रहित के लिए समर्पित रहें।

इस अवसर पर संत जोधसिंह महाराज जी ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस.वी.सर्मा को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा तथा विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस.एन. सूरी ने विद्यालय का स्मृति चिह्न तथा प्रेम व सम्मान का प्रतीक उपहार भेंट किया ।

विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती नीरू अरोड़ा ने विद्यालय में पधारे अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा नव चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी । इस आयोजन पर विद्यालय के चेयरमैन डॉ.एस.एन. सूरी, शैक्षिक सलाहकार श्रीमती रेणु सूरी, एन.जी.ए.की प्रधानाचार्या डॉ.सुनीता शर्मा , जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,एडवोकेट अभिषेक प्रभाकर तथा सदनों के संरक्षक (प्रिसेप्टर्स),समन्वयक मुकुल तायल, शम्मी पैन्यूली एवं विद्यालय के शिक्षक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *