नि. मेयर अनिता ममगाईं ने दी छठ पर्व पर व्रतियों को शुभकामना
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश की नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने वीरभद्र, आवास विकास, त्रिवेणी घाट क्षेत्र में छठ पूजा के महापर्व पर मैया के पूजन व्रतियों को उनके बीच पहुंच कर शुभ कामनाएं दी।
शुक्रवार को नि. मेयर श्रीमती अनिता ने विभिन्न घाटों पर व्रतियों के बीच पहुंची और उन्हें और तमाम श्रद्धालुओं को अपनी और से प्रणाम करते हुए उन्हें एवं उनके परिवार को छठ मैया का आशीर्वाद प्राप्त हो ऐसी मंगलकामना की।
इस मौके पर उन्होंने छठ मैया से अल्मोड़ा बस हादसे में मृत हुए हुतात्माओं की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।