लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को ऋषिकेश की नि. मेयर ने दी बधाई
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। लंदन में जीबीए (ग्लोबल ब्रिलिएंट अवार्ड) से नवाजे गए लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को ऋषिकेश की नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी।
रविवार को देहरादून स्थित गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी के आवास पर जाकर ऋषिकेश की नि. मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने पुष्प गुच्छ भेंटकर बधाई दी। साथ ही शाल ओढाकर उनको सम्मानित भी किया।
इस दौरान ममगाईं ने कहा यह हमारे लिए गर्व का पल है. कि गढ़ संस्कृति को लोक गीतों के माध्यम से समृद्ध बनाने का काम करने वाले नेगी दा का लंदन में सम्मानित किया गया।
कहा कि नेगी समाज को एकरूपता में बांधे रखा बल्कि युवा पीढ़ी को को भी अपणी बोली और भाषा के लिए प्रेरित करते हैं।
कहा कि हम बचपन से उनको सुनते आये हैं. अब लन्दन में उनको ग्लोबल ब्रिलिएंट अवार्ड से नवाजे जाना हमारे देश प्रदेश के लिए फक्र की बात है. मां सरस्वती ने उनके कंठ में जो मिठास आशीर्वाद स्वरुप दी है। इस मौके पर कमला गुंसोला, विजय लक्ष्मी भट्ट भी मौजूद रहीं।