मेयर शंभू पासवान के खिलाफ नारेबाजी, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
ऋषि टाइम्स न्यूज
ऋषिकेश। शहर के विभिन्न क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण में लापरवाही का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के लोगों ने नगर निगम के मेयर शंभू पासवान का घिराव किया और निगम के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कांग्रेस नेता एवं मेयर पद के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव की मेयर पासवान के साथ तीख नोक झोंक हुई।
गंगा नगर, सोमेश्वर नगर, शांतिनगर, नंदूफार्म आदि क्षेत्रों को हाइवे से जोड़ने वाली रोड के निर्माण में अनियमिततओं का आरोप लगाते हुए क्षेत्रीय लोगों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने मेयर और निगम के अधिकारियों को आड़े हाथ लेते हुए आरोप लगाया कि बरसात के समय में कई दिन पहले सड़क खोद दी गई इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मौके पर पहुंचे मेयर शंभू पासवान के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी और गंभीर आरोप भी जड़े। इस दौरान कांग्रेस नेता एवं मेयर पद के प्रत्याशी रहे दीपक जाटव की मेयर पासवान के साथ तीख नोक झोंक हुई। कांग्रेस नेता ने सड़क निर्माण में हद स्तर की लापरवाही का आरोप लगाते हुए टेंडर और वर्क ऑडर की प्रति की मांग की।
कहा कि पहले सड़क 35 फीट होती थी अब 25 फीट रह गई। आखिर 10 फीट सड़क कहां गई। सड़क निर्माण के नाम पर पुलिया को तोड़े जाने पर भी लोगों ने सवाल उठाए। मेयर पासवान दोहराते रहे कि कार्य नियमानुसार हो रहे हैं। लापरवाही का सवाल ही पैदा नहीं होता।