रानीपोखरी में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
रानीपोखरी। यहां रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस कप्तान समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
मिल रही जानकारी के मुताबिक यहां रह रहे एक व्यक्ति ने अपनी मां, पत्नी और तीन बेटियों की बीती रात गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी पूजा-पाठ का काम करता है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला बताया जा रहा है।
इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस कप्तान समेत आलाधिकारी मौके पर हैं। अभी तक ये बात सामने नहीं आ सकी है कि आखिर व्यक्ति ने परिवार के पांच लोगों की हत्या क्यों की।