पुलिस अधिकारी के बेटे ने अपनी मां की हत्या की
ऋषि टाइम्स न्यूज
देहरादून। यूपी पुलिस के एक अधिकारी के बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक युपी पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात है। उनका परिवार देहरादून के डालनवाला क्षेत्र में रहता है। इन दिनों घर में पुलिस अधिकारी की पत्नी और बेटा रह रहे थे।
बेटे ने शुक्रवार की रात अपनी मां की हत्या कर अपनी नशों का काटने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने युवक का अरेस्ट कर लिया है। ये बात सामने आ रही है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
स्ूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहंच गए हैं। अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि आखिर युवक ने अपनी मां की हत्या क्यों की।