मुनिकीरेती में सरस आजीविका मेले का सीएम धामी ने किया उदघाटन
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकेरेती में खेल स्टेडियम में 10 दिवसीय सरस आजीविका मेले का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इसके साथ ही टिहरी जिले के लिए छात्र/छात्राओं के लिए राइजिंग टिहरी फिजिक्स वाला ऑनाइन कोचिंग क्लास का भी शुभारंभ किया गया।
टिहरी जिला प्रशासन और ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सरस आजीविका मेेले का सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। सरस आजीविका मेले में मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सी.एल.एफ. हेतु एक करोड़.20 करोड़ रुपये की 12 आर्थिक गतिविधियों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 10 अन्य सी.एल.एफ. के लिए 1 करोड़ रुपये की प्रस्तावित आर्थिक गतिविधियों का शिलान्यास भी किया ।
इसके अलावा मुख्यमंत्री धामी ने टिहरी जिले के लिए छात्र/छात्राओं के लिए राइजिंग टिहरी फिजिक्स वाला ऑनाइन कोचिंग क्लास का भी शुभारंभ किया गया। इस कोचिंग क्लास में अब युवा जेईई और नीट आदि की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी अपने गाँव-घर में रहते हुए भी कर सकेंगे।
टिहरी जिले में हो रहे इन प्रयासों के लिए उन्होंने अधिकारियों के कार्यों की सराहना की। सीएम धामी ने कहा कि यह मेला हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा, कौशल और उद्यमिता को प्रदर्शित करने का एक अनूठा प्रयास है। आजीविका मेलों के माध्यम से, जहाँ एक ओर स्थानीय उत्पादों को प्रदर्शित करने का एक उत्कृष्ट मंच मिलता है, वहीं ये मेले आदरणीय प्रधानमंत्री के ’’आत्मनिर्भर भारत’’ और ‘’वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र को भी साकार करने में सहायक सिद्ध होते हैं।
ऐसे मेलों के माध्यम से हम ग्रामीण कारीगरों, महिला स्वयं सहायता समूहों, हस्तशिल्पियों, ग्रामीण उद्यमियों के साथ साथ कृषि उत्पादों और ग्रामीण कौशल को भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इस मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉल ’’स्वदेशी अपनाओ’’ के उस संदेश को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसमें हमें अपने गाँव, अपने प्रदेश और अपने देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता देने का संकल्प लेना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब एक महिला आर्थिक रूप से सशक्त होती है तो वो न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज को सशक्त बनाने का कार्य करती है। इसी को देखते हुए हमने ’‘लखपति दीदी योजना’’, ‘’मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’’ और ‘’मुख्यमंत्री महिला स्वयं सहायता समूह सशक्तिकरण योजना’’ के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखपति दीदी योजना के तहत अब तक हमारे राज्य की 1.65 लाख रुपए से अधिक महिलाओं ने लखपति बनने का गौरव प्राप्त किया है। इस मौके पर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने 10 दिवसीस सरस आजीविका मेले पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मेले के माध्यम से टिहरी में स्वरोजगार से लेकर महिलाओं स्वावलंबन को मंच प्रदान किया गया है। उन्होंने जिले में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सरस आजीविका मेले के माध्यम से हो रहे प्रयासों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि समाज की बेहतरी महिलाओं के स्वावलंबन से ही संभव है। इस मौके पर नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण, विधायक विनोद कंडारी, प्रीतम सिंह पंवार, शक्ति लाल शाह, सीडीओ वरूणा अग्रवाल, सीईओ एसपी सेमवाल, बीईओ दीप्ति यादव, विनोद बिजल्वाण, श्रीमती विशम्बरी भटट, आलोक गौतम, आदित्य नारायण, सुलोचना कपरूवाण, आदि मौजूद रहे।

