ऋषिकेश

मुनिकीरेती में महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम

ऋषि टाइम्स न्यूज

मुनिकीरेती। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।

रविवार को मुनिकीरेती नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण की पहल पर आयोजित महिला दिवस और होली मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्र की महिलाओं का उत्साह देखती ही बनता था।

पालिका की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, माँ सुरकण्डा देव डोली के उपासक अजय बिजल्वाण, हिमांशु बिजल्वाण, विनोद बिजल्वाण आदि ने गणपति आव्हान और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने सभी का अभिवादन किया।
उन्होंने सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए होली शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जो भरोसा मुनिकीरेती ढालवाला के लोगों ने उन पर व्यक्त किया है उस पर खरा उतरना उनकी प्राथमिकता है।

कहा कि जन सहयोग और से मुनिकीरेती को उत्कृष्ट नगर बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। कार्यक्रम की शुरुवात करते हुए रेशमा शाह एवम विनोद बिजल्वाण ने देणा हुआ खोली का गणेश… के साथ हई।

इस अवसर पर नगर पालिका की अध्यक्ष ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। इसमें शिक्षाविद शीला रतूड़ी, राज्य आंदोलनकारी उषा रावत, सरस्वती जोशी चिकित्सक डा. वंदना डंगवाल, प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष श्रीमती जगदंबा कंडारी, अमिता उनियाल, पुष्पा ध्यानी, इंद्रा आर्य, ईओ मंजू चौहान, अंकिता जोशी, राजस्व निरीक्षक मिनी थपलियाल, सभासद स्वाती पोखरियाल, विनिता रमोला, रेखा पैन्यूली, निशा नेगी, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रवीर पोखरियाल, सभासद गजेंद्र सजवाण, सचिन रस्तोगी आदि को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर लोकगायक विनोद बिजल्वाण सहित रेशमा शाह ने अपनी सँस्कृति के अनुरूप संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर होली उत्सव को चार चांद लगा दिये। इस मौके पर रमाबल्लभ भटट, उषा डोभाल, ज्योति उनियाल, गुरूप्रसाद बिजल्वाण, शान्ति गौड़, घनश्याम ,रश्मि भण्डारी,मधु रतूड़ी, नरेंद्र मैठाणी,अजय रमोला,सुरेन्द्र भण्डारी, दीपक रावत, अनिल राणा,अर्चना बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *