मुनिकीरेतीः स्वच्छोत्सव संपन्न, नगर को स्वच्छता में नंबर एक बनाएंगे
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 156 वीं और देश के दूसरे प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री 121 वीं जयंती पर याद करने के साथ ही मुनिकीरेती नगर पालिका स्वच्छता ही सेवा स्वच्छोत्सव संपन्न हो गया।
गुरूवार को नगर पालिका के योग पार्क में आयोजित कार्यक्रम का नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण, पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य और विभिन्न वार्डों के सभासदों ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
इस मौके पर 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छोत्सव का भी समापन किया गया। इस अवसर पालिकाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने कहा कि नगर को स्वच्छ बनाए रखे और इसे स्वच्छता में नंबर एक बनाने के लिए आज संकल्प लेना होगा। कहा कि नगर निकाय के एक नंबर से 17 नंबर पर पहुंचना अखर रहा है। कहा कि हम फिर से एक टीम के तहत काम करेंगे और खोए हुए रसूख को प्राप्त करेंगे।
उन्होंने स्वच्छता के लिए बनाए गए कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला और कहा कि वार्डों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि मुनिकीरेती की जंगे आजादी में भी भूमिका रही है। आज योग और आध्यात्म ने इसे व्यापक पहचान दी है। उन्होंने शिवानंद आश्रम को स्वामी चिदानंद महाराज का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
एडवोकेट रमा बल्लभ भटट ने कहा कि गांधी विश्व इतिहास के सबसे बड़े हीरो हैं। उनके विचार आज के दौर में भी शत प्रतिशत प्रासंगिक हैं और भारत के साथ व्यापक पहचान जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि उनके विचारों पर सवाल उठाने वाले वास्तव में गांधी को समझते नहीं हैं। ईओ अंकिता जोशी ने कहा कि स्वच्छता को लेकर गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर नगर के पर्यावरण मित्रों के अलावा समाज सेवियों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
इसमें एडवोकेट रमा बल्लभ भटट, पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक हृदयराम सेमवाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, पत्रकार सुदीप पंचभैया, संजय बडोला, धनीराम बिंजोला, पर्यावरण मित्र, सुपरवाइजर राजू, मायाराम, महिपाल, बाबू सिह, मनोज के अलावा पूर्णानंद इंटर कॉलेज, गवर्नमेंट मॉडल प्राइमरी स्कूल ढालवाला के छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर सभासद सचिन रस्तोगी, बृजेश गिरी, सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला, सचिदानंद पैन्यूली, पुनीता झल्डियाल, अनुपमा बडोला आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण पोखरियाल ने किया।

