नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला में आरआरआर व्हील सेंटर वाहर का शुभारंभ
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। वेस्ट क्लॉथ, ई-वेस्ट और घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्रियों के संग्रह हेतु आर.आर.आर. व्हील सेंटर वाहन ने काम करना शुरू कर दिया है।
सोमवार को पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि हर रविवार को वेस्ट क्लॉथ, ई-वेस्ट और घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्रियों को एकत्रित किया जाएगा।
बहरहाल, निकाय की टीम ने आनंद विहार ढालवाला में आर.आर.आर. ऑन व्हील कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस के तहत प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना थीम पर आई.ई.सी. कार्यशाला आयोजित की गई और सभी लोगों को पंपलेट व स्टीकर बांटकर जागरूक किया गया।
इस दौरान प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चंद्र सेमवाल ने आर.आर.आर. व्हील सेंटर में आने वाले लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए और रोजमर्रा की खरीददारी में प्लास्टिक का प्रयोग ना करने की अपील की।
उन्होंने बताया कि वेस्ट क्लॉथ, ई-वेस्ट व घरों की अन्य अनुपयोगी सामग्री के कलेक्शन हेतु निकाय की ओर से प्रति सप्ताह रविवार के दिन आर.आर.आर. व्हील सेंटर वाहन का संचालन वार्डों में किया जाएगा।
मौके पर सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, आई.ई.सी. टीम के सदस्य प्रज्जवल शर्मा, मनीष भट्ट, अंकित जगूड़ी आदि उपस्थित थे।