विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण के नेतृज्व में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर पालिका मुनिकीरेती के बैनर तले क्षेत्र में वृहद स्तर पर वृक्षोरोपण किया गया। इस मौके पर प्लास्टिक उपयोग को कम करने के उददेश्य से थैला बैंक का भी शुभारंभ किया गया।
बृहस्पतिवार को जानकी झूला के समीप आस्था पथ में पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और स्वच्छता ब्रांड एंबेस्डर व वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रवीर पोखरियाल के नेतृत्व में पालिका की टीम आस्था पथ में एकत्र हुई। यहां पालिका टीम ने आस्था पथ किनारे वृहद स्तर पर सावनी, अमरूद, कनेर, अमलतास, डहेलिया आदि के फूलदार व फलदार पौधे रोप वृक्षारोपण अभियान चलाया।
पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी को स्वच्छ भारत हरित भारत की शपथ दिलाई। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने पालिका कार्यालय में लगे थैला बैंक का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना विषय पर 05 जून से आगामी 20 जून तक निकाय की ओर से विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मौके पर सभासद ब्रिजेश गिरी, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, अवर अभियंता सचिन, कर अधीक्षक अनुराधा गोयल, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, कर निरीक्षक आकाश अग्रवाल, लिपिक आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, अजय रमोला आदि उपस्थित थे।