डेंगू व मलेरिया से निपटने को नगर निगम के स्वच्छता प्रहरी अलर्ट : अनिता ममगाई’
ऋषिकेश। डेंगू व मलेरिया से निपटने के लिए नगर निगम, ऋषिकेश के स्वच्छता प्रहरी पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। इसके लिए निगम प्रशासन भी कमर कस चुका है।
बुधवार की दोपहर निगम कार्यालय में सफाई निरीक्षकों व हलवदारो की बैठक लेते हुए मेयर श्रीमती अनिता ममगाईं ने जरूरी दिशा निर्देश दिए। मेयर ने नगर निगम के अधिकारियों को भी निर्देश जारी किए कि डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सुबह और शाम को सफाई कराई जाए।
इससे मच्छरों का प्रकोप रोका जा सकेगा। निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि टूटी नालियों का निर्माण कराया जाए।मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि निगम के सभी 40 वार्डों में रोजाना फोगिंग एवं दवाओं के छिड़काव काम युद्धस्तर पर जारी है। ताकि शहरवासियों को डेंगू व मलेरिया के आतंक से मुक्ति दिलाई जाए।
उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए साफ सफाई, मच्छर मार दवाई के लिए स्प्रे आदि के जरूरी प्रयास करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण तत्कान किया जाए इसके लिए खासतौर पर हिदायत दी गई है।कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में पार्षद विजय बडोनी, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद लव कंबोज,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा,हवलदार नरेश खैरवाल, मुकेश खैरवाल, राकेश खैरवाल, जितेंद्र, तीरथ, विनोद कुमार, विनोद सूद, महेंद्र, विक्रम डोगरा, राजेश डोगरा, विनेश, सुरेन्द्र आदि मोजूद रहे।