मां-बेटी गंगा में बही, तलाश जारी
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। मुनिकीरेती थाना क्षेत्रातंर्गत ब्रहमपुरी में मध्य प्रदेश के मुरैना से आई मां-बेटी स्नान करते वक्त गंगा की तेजी धारा में बह गई। दोनों की तलाश जारी है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक मध्यम प्रदेश के मुरैना से कुछ लोग राम तपस्थली ब्रहमपुरी में चल रही राम कथा में शामिल होने आए थे। बुधवार की सुबह मनू उपाध्याय और उनकी गौरी उपाध्याय गंगा स्नान के लिए पहुंचे। बताया जा रहा है कि गंगा स्नान करते वक्त दोनों गंगा की तेजी धारा की चपेट में आ गए।
सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरू की। जल पुलिस को को भी तलाशी के काम में लगाया गया है। समाचार भेजे जाने तक दोनों का अभी तक पता नहीं चल सका है।

