ऋषिकेश

विकास कार्यों की गुणवत्ता पर रहेगी उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की पैनी नजर

ऋषि टाइम्स न्यूज

ऋषिकेश। पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक हो रही सड़क की मरम्मत के कार्य की गुणवत्ता को लेकर हुए विवाद को पटाक्षेप हो गया। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने दो टूट स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर मोर्चा की पैनी नजर रहेगी।

उल्लेखनीय है कि गत दिनों उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के नेता दिनेश चंद्र मास्टर जी ने मौके पर पहुंचकर कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए थे। इस दौरान ठेकेदार से संबंधित व्यक्ति ने उनका हाथ पकड़ लिया था।

इसको लेकर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। मंगलवार को लेकर मोर्च के नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और गत दिनों मास्टर जी के साथ हुए गलत व्यवहार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। बहरहाल, मोर्चा ने तमाम ताकीदों के साथ इस विवाद का पटाक्षेप किया।

उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल के नेतृत्व मे पुरानी चुंगी से परशुराम चौक तक हो रहे बहुप्रतिक्षित विकास कार्य के गुणवत्ता को लेकर स्थलीय निरिक्षण किया।

नगर निगम के सहायक अभियंता के सम्मुख भी गुणवत्ता से जुड़ा मामला रखा। साथ ही उक्त क्षेत्र में जल निकासी और नाले की मामले को भी सहायक अभियंता के सम्मुख रखा।

दो टूक कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता पर मोर्चा की पैनी नजर रहेगी। इस मौके पर ठेकेदार राजाराम, दिनेश चंद मास्टर नरेद्र नेगी, रमेश रांगड़, रविंद्र भारद्वाज, परमेश्वर राजभर, गौतम राणा, शैलेन्द्र मिश्रा , दिलीप नेगी, अरविन्द हटवाल, एवं स्थानीय व्यवसाई उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *