एमआईटी की एनएसएस इकाई ने किया पौधा रोपण
ऋषि टाइम्स न्यूज
मुनिकीरेती। एमआईटी की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर के तीसरे दिन स्वयं सेवियों ने पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली और वन विभाग परिसर में पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
एमआईटी की एनएसएस इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार को स्वयं सेवियों ने शिविर स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया। इसके बाद पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। शिविर स्थल से शुरू हुई रैली विभिन्न मार्गों से होते ही मुनिकीरेती स्थित प्रभगीय वनाधिकारी कार्यालय परिसर पहुंची।
रैली में शामिल स्वयं सेवी पर्यावरण संरक्षण के नारे लगा रहे थे। एसडीओ अनिल पैन्यूली ने स्वयंसेवियों को वन्य सम्पदा को होने वाली हानि से सभी व्यक्तियों को हानि होती है, इसलिये इसका संरक्षण करने का आवाहन किया।
वन विभागीय उपअधिकारी किशोर नौटियाल ने वनों में वन्य जीव संरक्षण के तहत वनों में उपस्थित शाकाहारी और मांसाहारी जीव के विषय में बताया। इसी क्रम में विवेक जोशी जी ने कहा कि 15 फरवरी से 15 जून तक वन विभाग का फायर सीजन रहता है, जिस बीच अत्यधिक वनाग्नि देखने को मिलती है इसके लिए उन्होंने वनाग्नि के कारणों और बचाव से स्वयंसेवियों को अवगत कराया गया।
इस मौके पर वन अधिकारियों और कर्मियों के साथ स्वयंसेवियों ने मिलकर लगभग 35 छायादार और फलदार वृक्षों का रोपण वन विभाग के समीप किया गया। फिर पुनः वन विभाग के अधिकारियों के साथ पर्यावरण जागरूकता रैली नारों के साथ वापस शिविर स्थल पर आयी।
रैली का संचालन एवं व्यवस्थापन एनएसएस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, राजेश चौधरी, रवि कुमार एवं श्रीमती मंजीता रतूड़ी ने किया।
सायंकालीन बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि रवि कुमार ने छात्र -छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूक करते हुए कहा कि हमें सामान्य जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझने की आवश्यकता है।
इसी क्रम में दूसरे वक्ता बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास घिल्डियाल राजीव शर्मा सीनियर नर्सिंग अधिकारी ने प्राथमिक चिकित्सा , पर स्वयंसेवियों को सामान्य दैनिक जीवन में प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) की भूमिका विषय को स्पष्ट किया और कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रितेश जोशी, राजेश चौधरी एवं श्रीमती मंजीता रतूड़ी के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर किया गया।