एमआईटी ढालवाला में सात दिवसीय एमआईएसएल 2024 का शुभारंभ
ऋषि टाइम्स न्यूज
ढालवाला। मॉर्डन इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में सात दिवसीय एमआईएसएल 2024 बालिका क्रिकेट के साथ विधिवत शुभारंभ हो गया।
शुक्रवार को संस्थान के निदेशक रवि जुयाल एवम शिक्षा संकाय की प्रमुख श्रीमती ज्योति जुयाल ने बालिका क्रिकेट मैच का शुभारंभ का रिबन काटकर एमआईएसएल-2024 का शुभारंभ किया। सभी टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद श्रीमती जुयाल ने कहा कि खेल कूद हमारे विकाश के लिए कितने जरूरी है।
उन्होंने छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि खेल में भी कॅरियर की अच्छी संभावनाएं है। जरूरत इस बात कि है कि पूरे मनोयोग से लक्ष्य पर काम किया जाए।
एमआईएसएल- 2024 की शुरुआत फार्मेसी तथा बायोटेक की गर्ल्स क्रिकेट से हुई जिसमें टॉस जीतकर बायोटेक ने पहले गेंदबाजी की जिसमें निर्धारित छह ओवर में फार्मेसी की टीम ने 50 रन बनाए। जवाब में बायोटेक ने मात्र तीन ओवर में विजयलक्ष्मी के 42 नाबार्ड रनों की बदौलत 10 विकेट से यह मैच आसानी से जीत लिया।
दूसरा मैच बायोटेक बॉयज तथा आईटी के बॉयज के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर बायोटेक ने आईटी को मंत्र 36 रनों का लक्ष्य दिया इसमें आईटी की ओर से ऋषभ और आयुष ने तीन और दो विकेट लिए जवाब में दो विकेट खोकर तीसरे ओवर में लक्ष्य प्राप्त कर लिया।
तीसरा मैच बीएड गर्ल्स तथा आईटी गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर ठ.म्क ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में 40 रन बनाए। आईटी की तरफ से कुसुम ने हैट्रिक ली। जवाब में उतरी आईटी की टीम ने अंतिम ओवर में रोमांचक जीत हासिल की।
दूसरी और बैडमिंटन के मुकाबले में राखी चंद्र स्नेहा भट्ट और मनीषा ने बायोटेक की ओर से अपने-अपने मुकाबले जीते। कृष्णकांत बीएड और श्वेता बीकॉम डिपार्टमेंट की तरफ से बैडमिंटन में विजय रहीं।
इस अवसर पर एमआईएसएल के अध्यक्ष रवि जुयाल, उपाध्यक्ष अजय तोमर, सचिव राजेश चौधरी, प्रदीप पोखरियाल, कोऑर्डिनेटरअखिलेश बिजल्वाण, कमलेश भट्ट, संदेश भंडारी, सुदीप सारस्वत, उमेश कुमार, रवि कुमार ,मुकेश कुड़ियाल, पीयूष सिंह एवं कुलदीप सिंह उपस्थिति रहे।