संत निरंकारी मिशन ने रैली के माध्यम से लोगों को रक्तदान हेतु प्रेरित किया
ऋषि टाइम्स न्यूज
.ऋषिकेश। आम लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के उददेश्य से संत निरंकारी मिशन ने जन जागरूकता रैली निकाली। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
संत निरंकारी चेरिटेबल फाउण्डेशन के तत्वाधान में 14 जुलाई को होने वाले रक्तदान शिविर की पूर्व संध्या पर बायपास रोड श्यामपुर में जन जागरूकता रैली निकालकर जनमानस को रक्तदान करने का संदेश दिया। अस्पताल में रक्त की कमी बनी हुई है। इसकी पूर्ति के लिए निरंकारी मिशन ने मानवता की सेवा की पहल है ।
मिशन के लगभग 120 वॉलिंटियर बाईपास रोड पर एकत्रित हुए। दुहिया वाहनों पर रैली में रक्त दान महादान, रक्त दान है जरूरी इससे नही होती कमजोरी, अपने खून का दान करें, इस जीवन का कल्याण करें, रक्तदान जरूरतमंद के लिए जीवनदान, ब्लड को डोनेट करें इंसानियत को प्रमोट करे आदि नारो से लोगों को रक्तदान करने का आहवाहन किया।
हाथों में रक्तदान के लिय प्रेरित करने वाले स्लोगन की तख्तियां लेकर रैली बायपास रोड से शुरू होकर कैनाल रोड, रूषा फॉर्म, भट्टोंवाला, हरिद्वार रोड, श्यामपुर, चोपड़ा फार्म से होती हुई डोबरा विस्थापित बारात घर पर रैली का समापन हुआ।
रैली मे ऋशिकेश, 14 बिघा, शीशमझाडी, आईडीपीएल , डोबारा विस्थापित, ढालवाला, श्यामपुर क्षेत्र से वॉलिंटियर शामिल हुए।
रैली में ज्ञान प्रचारक , सेवादल के अधिकारी, एस. एन. सी. एफ. एवं साध संगत के भाई, बहनो ने प्रतिभाग किया।